तू ये जान जाए

तेरी हर बात
रूह तक पहुंच रही है।

मैं तुझे बता दूं
तू ये जान जाए।।

तेरी जीत पे तो
किसी को शक नहीं है।

मैं अब हारने लगा हूं
तू ये जान जाए।।


मैं खुद से खुदा से ज्यादा
प्यार करता हूं।

अब उसके आस पास तू है
तू ये जान जाए।।


...poet Reetesh
 (2-9-2013)

Comments