कैसे रखें प्रलय की तैयारी

१. सत्य की खोज कर यथाशीघ्र अमरता का स्वाद ले लें।

२. अपनी सांसारिक वासनाएँ पूरी कर संसार का मोह त्याग दें।

३. फिर स्वधर्म या वर्णधर्म का पालन करते हुए निष्काम कर्म करें।

४. सहजता साधें।

५. अंततः उस सत्य/परमतत्व का स्मरण सदा बनाएँ रखें।

Comments