गुजरात और हिमाचल चुनाव: अपरिपक्व बीजेपी को एक और मौका?

   केंद्र की तीन साल की बीजेपी सरकार की तमाम अपरिपक्व नीतियों जैसे gst, नोटबन्दी, रोजगार शून्यता इत्यादि को अनसुना करते हुए हिमाचल और गुजरात की भोली जनता ने इस चुनाव में पुनः भाजपा को जिताकर अब एक आखिरी मौका दिया है, आशा करते है कि अब बीजेपी इस मौके को भुनाते हुए जनता के मुद्दों को गंभीरता से लेगी और माँ भारती की अपार सेवा करेगी। बधाई।

Comments